कंगना VS शिवसेना: राऊत के बयान पर कंगना ने कहा- किसी के बाप का नहीं… उखाड़ों

kangana ranaut and sanjay raut
मुंबई। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और राज्य की सरकार शिवसेना (Government ShivSena) के साथ विवाद (Controversy) लगातार बढ़ता (continuously Increases) ही जा रहा है।
कंगना के आरोप के बाद शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने उन पर पलटवार करते हुए कहा था कि मुंबई मराठी मानुष के बाप की है। इस कंगना रनौत ने फिर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि-किसी के बाप का महाराष्ट्र नहीं है, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?
संजय राउत ने किया था यह ट्वीट
बताते चलें कि संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था, ‘मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है, जिन्हें यह मंजूर नहीं वह अपना बाप दिखाएं। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बगैर नहीं रहेगी, प्रॉमिस जय हिंद जय महाराष्ट्र।
कंगना रनौत हुईं हमलावर
कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘किसी के बाप का नहीं है महाराष्ट्र, महाराष्ट्र उसी का है जिसने मराठी गौरव को प्रतिष्ठित किया है। और मैं डंके की चोट पे कहती हूं, हां मैं मराठा हूं, उखाड़ो मेरा क्या उखाड़ोगे?