Kangana Ranaut : कंगना ने इस बॉलीवुड कपल को दी धमकी, कहा – घर में घुसकर पीटूंगी, जानिए किसको और क्यूं कह रही वे ये बात…
मुंबई, नवप्रदेश। अपने बेबाक और विवादित बयानों से सुर्खियों में बनी रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से चर्चा में हैं। चर्चा की वजह कंगना रनौत द्वारा अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई स्टोरी है।
कंगना ने अपने पोस्ट के माध्यम से चेतावनी दी है कि वे सुधर जाएं नहीं तो घर में घुसकर (Kangana Ranaut) मारेंगी। बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपनी पोस्ट में एक सेलिब्रिटि कपल की ओर इशारा करते हुए उसे टारगेट किया है। माना जा रहा है कि उनका इशारा बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ओर है।
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “कंगना ने लिखा है, जो भी मेरी चिंता कर रहे हैं, कृपया जान लें कि बीती रात से मेरे आसपास कोई भी शक पैदा करने वाली ऐक्टिविटी नहीं हुई है।
कैमरा या बिना कैमरा के मुझे कोई भी फॉलो नहीं कर (Kangana Ranaut) रहा। देखो जो भूत लातों से मानते हैं वो सिर्फ लातों से ही मानते हैं।”
कंगना ने अपनी स्टोरी में आगे लिखा, ” चंगू मंगू को मैसेज: बच्चों तुम्हारा किसी देहाती से पाला नहीं पड़ा सुधर जाओ नहीं तो घर में घुसके मारूं
और जिनको लगता है कि मैं पागल हूं तुमको यह तो पता है कि मैं पागल हूं लेकिन यह पता नहीं कि कितनी बड़ी वाली पागल (Kangana Ranaut) हूं।”
इससे ठीक एक दिन पहले कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया था कि उनकी जासूसी की जा रही है। कोई उऩका पीछा करता है। उनके आसपास हर जगह जूम लैंस लगवाए गए हैं।
कंगना ने कहा था कि इसके पीछे उस शख्स का हाथ हो सकता है जिसके कई महिलाओं से संबंध रहे हैं। कंगना ने इशारों ही इशारों में ही बताया कि उस इंसान की बीवी ने अपनी शादी में ठीक वैसी ही साड़ी पहनी थी जैसी कंगना ने अपने भाई के रिसेप्शन में पहनी थी।
आपको बता दें आलिया भट्ट ने शादी में जैसी साड़ी पहनी थी वैसी ही साड़ी कंगना की भी थी, जो सुर्खियों में रही है। कंगना ने अपनी पोस्ट में कहा था कि वो शख्स और उसकी पत्नी एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग रहते हैं। माना जा रहा है कि कंगना का यह इशारा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की तरफ ही है।