14 दिन के न्यायिक हिरासत में कालीचरण,3 जनवरी को होगी अगली बहस
रायपुर/नवप्रदेश। Kalicharan in judicial custody : रायपुर में आयोजित धर्म संसद में महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाले कालीचरण महाराज की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रिमांड खत्म होने से एक दिन पहले ही पुलिस कालीचरण को लेकर अदालत पहुंची, जहां से उन्हें 13 जनवरी तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया। हालाँकि 3 जनवरी को मामले पर अगली बहस की जाएगी।
पुलिस ने कस्टडी में रखकर राजद्रोह के आरोपी कालीचरण से पूछताछ की। कालीचरण से महात्मा गांधी पर अमर्यादित बयान देने से लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने तक के पीछे की मंशा पर तमाम बिंदुओं पर पूछताछ की गई। पूछताछ दौरान के दौरान रायपुर पुलिस के आला अधिकारी और टिकरापारा पुलिस मौजूद थे।
पुलिस ने कालीचरण को पूछताछ के बाद शुक्रवार को प्रथम श्रेणी न्यायायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर की अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें अगले 14 दिन यानी 13 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत (Kalicharan in judicial custody) में भेजने का फैसला सुनाया गया।
कालीचरण महाराज की जमानत की याचिका भी उनके वकील ने शुक्रवार को दायर किया है जिसपर सुनवाई के लिए 3 जनवरी की तारीख अदालत ने मुकर्रर की है। इधर कालीचरण उर्फ़ अभिजीत सराग पर राजद्रोह की धारा जुड़ने से अब मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में होगी।
गौरतलब है कि गुरूवार को जेएमएफसी चेतना ठाकुर की कोर्ट में खजुराहो से गिरफ्तार कालीचरण महाराज को पेश किया गया था। अदालत ने कल उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर जेल (Kalicharan in judicial custody) दाखिल किया था।