Kadha And Hot Water Side Effect : गर्म पानी व काढ़े से होने लगी ये तकलीफें, कान, नाक, गला....

Kadha And Hot Water Side Effect : गर्म पानी व काढ़े से होने लगी ये तकलीफें, कान, नाक, गला….

kadha and hot water side effect, corona and kadha, navpradesh,

corona and kadha

मुंबई/नवप्रदेश। गर्म पानी व काढ़े (kadha and hot water side effect) के अब लोगों के शरीर पर दुष्परिणाम होने लगे हैं। बता दें कि अभी देश में कोरोना की वैक्सीन लॉन्च नहीं हुई है। इसलिए लोग कोराना (corona and kadha) से बचने के लिए गर्म पानी व काढ़ा पी रहे हैं।

जिन्हें कोरोना (corona and kadha) वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है वे लोग भी काढ़ा (kadha and hot water side effect) व गर्म पानी पी रहे हैं। लेकिन इन दोनों को ज्यादा प्रमाण में लेने से अब लोगों को गले की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। काढ़े को जरूरत से ज्यादा उबालने व ज्यादा मात्रा में गर्म पानी पीने से शरीर पर बुरा असर हो सकता है। इससे एक्ने, पित्त, शरीर में सूखापन, मुंंह के विकार आदि समस्याएं हो सकती हैं।

कान, नाक-गले के डॉक्टरों के पास पहुंच रहे ऐसे मरीज

अत्यधिक प्रमाण में काढ़ा (kadha and hot water side effect) व गर्म पानी पीने से गले में दर्द, इरिटेशन, अन्न निगलने में परेशानी आदि का का सामना करना पड़ता है। एक कान नाक गला विशेषज्ञ के मुताबिक, कोरोना (corona and kadha) नहीं होने के बावजूद भी गले की इस तरह परवाह नहीं किए जाने से गले में दर्द की शिकायत वाले 10-15 फीसदी  मरीज उनके पास आते हैं।

गले की त्वचा जल जाने के भी मामले

एक अन्य कान, नाक, गला विशेषज्ञ के मुताबिक कुछ लोगों में गले की त्वचा जल जाने के भी मामले आए हैं। दरअसल डॉक्टरों द्वारा लोगों को गुनगुने पानी से कुल्ला करने के लिए कहा जाता है, लेकिन लोग अत्यधिक गर्म पानी का सेवन करने लगते हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।     

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *