कबीरधाम में आयकर विभाग ने तीन निजी अस्पतालों पर मारा छापा, 7 करोड़ से ज्यादा…
कवर्धा/नवप्रदेश। कबीरधाम (kabirdham income tax raid) जिले में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन निजी अस्पतालों (raid on three private hospitals) पर छापा मारा। कार्रवाई मंगलवार को शुरू हुई, जो बुधवार को भी चलती रही। तीनों अस्पतालों से करीब 7 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि बुधवार को सरेंडर कराई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, कवर्धा में इनकम टैक्स विभाग (kabirdham income tax raid) की छापेमार कार्रवाई मंगलवार से चल रही थी। रातभर अधिकारी अस्पतालों (raid on three private hospitals) से जुड़ी फाइलें खंगालते रहे। टैक्स चोरी का खुलासा होने पर करोड़ों रुपए सरेंडर कराए। इधर आईटी के छापे की खबर से जिलेभर में हड़कंप मच गया है।
इन अस्पतालोंं पर आयकर विभाग ने दी दबिश
आयकर विभाग की टीम ने कवर्धा के जिन तीन अस्पतालों में दबिश दी, उनमें रूपजीवन प्रसूति गृह, परिहार हॉस्पिटल और स्नेहा क्लीनिक शामिल हैं।