कबीरधाम की जिस बेटी को पीएम मोदी ने किया सम्मानित, वह ऐसे उगाती हैं धान |

कबीरधाम की जिस बेटी को पीएम मोदी ने किया सम्मानित, वह ऐसे उगाती हैं धान

kabirdham daughter krishi karman award, chhattisgarh, aditi kashyap, pm modi give award in karnatka, navpradesh,

kabirdham daughter krishi karman award

  • कबीरधाम की प्रगतिशील किसान आदिती को सीएम बघेल ने भी दी है बधाई

कवर्धा/नवप्रदेश। कबीरधाम (kabirdham daughter krishi karman award) जिले की बेटी ने पूरे देश में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) का नाम रोशन किया है। जिले की प्रगतिशील किसान आदिती कश्यप (aditi kashyap) को हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी (pm modi give award in karnatka) ने कृषि कर्मण पुरस्कार से नवाजा है। आदिती की इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें बधाई दी है।

आदिति कश्यप (aditi kashyap) को यह पुरस्कार धान के अधिकतम उत्पादन के लिए मिला है। आदिती ने श्री विधि से धान का अधिकतम उत्पादन लिया है। वह कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन और मछलीपालन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं।

kabirdham daughter krishi karman award, chhattisgarh, aditi kashyap, pm modi give award in karnatka, navpradesh,
sri method

गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुरु में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी pm modi give award in (karnatka) ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य को भी यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों अवार्ड ग्रहण किया। कार्यक्रम में धमतरी के किसान विरेन्द्र कुमार साहू को भी पुरस्कृत किया गया था।

पालीगुढ़ा की निवासी हैं आदिती

किसान आदिति कश्यप मूलतः कबीरधाम (kabirdham daugher krishi karman award) जिले के कवर्धा विकासखंड के पालीगुढ़ा की रहने वाली हैं। वर्ष 2016-17 में सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी 2 के अंतर्गत धान के अधिकतम उत्पादन के लिए उन्हें प्रधानमंत्री ने यह पुरस्कार प्रदान किया।

जिले के किसानों को दो बार मिल चुका पुरस्कार

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को खाद्यान्न उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दो बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है। वहीं कबीरधाम जिले के खाते में भी दो बार ये पुरस्कार आए हैं। वर्ष 2014 में प्रभात चंद्राकर, ग्राम भरेवापुरन, पंडरिया को भी कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *