jyotiraditya के कांग्रेस छोड़ने पर बेटे का ट्वीट- मुझे मेरे पिता पर…, वसुंधरा बोलीं…
भोपाल/जयपुर/नवप्रदेश। ज्योतिरादित्य (jyotiraditya) सिंधिया कांग्रेस छोड़ने पर उनके बेटे (jyotiraditya scinida son tweet) महाआर्यमान ने ट्वीट कर अपने पिता के फैसले का समर्थन किया है। हालांकि महान आर्यमान अभी सक्रिय राजनीति में नहीं हैं।
Jyotiraditya Scindia को हराने वाले केपी पर कार्रवाई में देर, एसपी का हुआ ये हाल
लेकिन आज उनके (jyotiraditya scindia son tweet) ट्वीट ने काफी कुद कह दिया। महाआर्यमान ले लिखा है- ‘मेरा परिवार कभी सत्ता का भूखा नहीं रहा। मुझे अपने पिता पर गर्व है। एक विरासत को छोड़ने के लिए साहस की जरूरत होती है।
scindia ने कांग्रेस छोड़ने पर कहा- जो कहना था मैंने… शाम को…
हम देश और प्रदेश में प्रभवी बदलाव लाएंगे।’ वहीं राजस्थान की पूर्व सीएम व भाजपा नेता तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी ज्योतिरादित्य के कांग्रेस छोड़ने की पहल का स्वागत किया है।
बड़ी खबर : ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा पत्र को लेकर दिया बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि जो काम महाराजा मेरे भाई (माधवराव) नहीं कर सके वो काम ज्योतिरादित्य (jyotiradita) ने कर दिखाया है। वहीं दूसरी ओर दिग्विजय सिंह खेमे के माने जाने वाले कांग्रेस विधायक कंसाना ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। वीं दो दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि वे भाजपा में नहीं जाएंगे।