आज का बेबाक : जस्टिन ट्रूडो को आखिरकार बेआबरू होकर कूचे से निकलना ही पड़ा

आज का बेबाक : जस्टिन ट्रूडो को आखिरकार बेआबरू होकर कूचे से निकलना ही पड़ा

Justin Trudeau finally had to walk out in disgrace

Justin Trudeau finally had to walk out in disgrace

Justin Trudeau finally had to walk out in disgrace: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को आखिरकार बेआबरू होकर कूचे से निकलना ही पड़ा। कनाडा के लोगों में उनके खिलाफ इस कदर असंतोष गहरा गया था जो कभी भी आक्रोश के रूप में फूट सकता था।

वक्त की नजाकत को देखते हुए जस्टिन ट्रूडो ने पतली गली पकड़ कर निकल लेने में ही अपनी भलाई समझी और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

भारत विरोधी रूख अख्तियार कर उन्होंने यह मुगालता पाल लिया था कि इससे कनाडा के लोग खुश होंगे लेकिन यह पासा उल्टा पड़ गया। सांप सीढ़ी के खेल में हारने वाले जस्टिन ट्रूडो अब घर बैठकर बच्चों के साथ लूडो खेलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *