JP Nadda : राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया आत्मीय स्वागत, विमानतल से कार्यालय तक रोड शो

JP Nadda : राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया आत्मीय स्वागत, विमानतल से कार्यालय तक रोड शो

JP Nadda: A warm welcome to the National President, a road show from the airport to the office

JP Nadda

जबलपुर/नवप्रदेश। JP Nadda : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बुधवार को जबलपुर पहुंचने पर डुमना विमानतल पर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर उपस्थित रहे। 

अभूतपूर्व उत्साह से अभिभूत हूं : जेपी नड्डा

डुमना एयरपोर्ट पर (JP Nadda) कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत के प्रति उत्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम चुनावी समर में उतर चुके हैं। पार्टी कार्यकर्ता विचारों से लैस होकर जनता के बीच जाएं। जनता का आशीर्वाद लें और महाकोशल और मध्यप्रदेश में फिर से कमल को आशीर्वाद दिलाएं। उन्होंने कहा कि मुझे आपसे मिलने बहुत पहले आना था लेकिन कोरोना के कारण मेरा प्रवास नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि आज आपके अभूतपूर्व उत्साह को देखकर मैं अभिभूत हूं। जिस गर्मजोशी के साथ आपने स्वागत किया है यह किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि उस विचारधारा का स्वागत है, जिसके लिए हम काम रहे हैं।

जगह-जगह हुई पुष्पवर्षा और आतिशबाजी

विमानतल पर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की आगवानी की। जिसके पश्चात रोड शो के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संभागीय कार्यालय रवाना हुए। रोड शो के दौरान 40 से अधिक स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठन, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंच के माध्यम से पुष्पवर्षा और आतिशबाजी करके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा का जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर पार्टी (JP Nadda) के प्रदेश महामंत्री शरतेन्दु तिवारी, कविता पाटीदार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अधिक कैलाश जाटव, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, नन्दनी मरावी, जिला प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, अरुण द्विवेदी, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, डॉ जितेंद्र जामदार, एसके मुद्दीन, डॉ विनोद मिश्रा, अरविंद पाठक, राममूर्ति मिश्रा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *