पत्रकार मुकेश हत्याकांड : मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का ठेका लाइसेंस निरस्त, सभी ठेके भी होंगे रद्दा

पत्रकार मुकेश हत्याकांड : मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का ठेका लाइसेंस निरस्त, सभी ठेके भी होंगे रद्दा

रायपुर। Journalist Mukesh murder case : बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के सभी ठेके और उसके ठेके का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग ने की है।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद अब शासन स्तर पर कार्रवाई होनी शुरू हो गई है. इस कड़ी में लोक निर्माण विभाग ने उसका अ” वर्ग ठेकेदार के पंजीयन ( 06088 दिनांक 06.03.2020 ) को निलंबित कर दिया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सोमवार को जारी आदेश में बताया गया कि मुख्य अभियंता, बस्तर परिक्षेत्र जगदलपुर ने विभाग में पंजीकृत अ वर्ग ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किए जाने पर पंजीयन को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की थी. इस अनुशंसा को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने सुरेश चंद्राकर के “अ” वर्ग पंजीयन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सुरेश चंद्राकर को मिले हैं अरबों के ठेके
बता दें कि नेलसनार कोडोली मिरतुर गंगालुर मार्ग के कार्य को कुल 30 भागो में विभक्त किया गया था, जिसमें 17 भागों का कार्य सुरेश चन्द्राकर को 30 नवंबर 2015 को दिया गया था, जिसे 29 जुलाई 2016 तक पूरा करना था। इसकी अनुबंधानुसार लागत 5407.14 लाख रुपए थी, जिसकी पुनरीक्षित स्वीकृति राशि रुपए 14139.89 लाख है। सुरेश चंद्राकर ने 17 भागों में मिले कुल 32.40 किमी सड़क में से 12 भागों में 24.90 किमी सड़क का पूर्ण कर लिया गया था, जिसके विरूद्व 11617.97 लाख रुपए व्यय किया गया था। शेष 05 भागों का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *