Joint Raids Of EOW - ACB In CG : 21 जगहों पर संयुक्त छापे में 19 लाख नकद

Joint Raids Of EOW – ACB In CG : 21 जगहों पर संयुक्त छापे में 19 लाख नकद

Joint Raids Of EOW - ACB In CG :

Joint Raids Of EOW - ACB In CG :

रायपुर में 9, दुर्ग भिलाई में 7, राजनांदगांव में 1 तथा बिलासपुर में 4 स्थानों पर रेड, करोड़ों के गहने और जमीनों के कागजात बरामद

रायपुर/नवप्रदेश। Joint Raids Of EOW – ACB In CG : एजेंसी ने आज कुल 21 स्थानों पर छापेमारी की है। जिनमें राजधानी रायपुर में 9, दुर्ग भिलाई में 7, राजनांदगांव में 1 तथा बिलासपुर में 4 स्थानों पर रेड की गई है।

छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगे शराब घोटाले के आरोप बड़ी कार्रवाई की गई है। गुरुवार की शाम छापेमारी के बाद ब्यूरो ने प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें उन्होंने ब्यौरा दिया है। एजेंसी ने आज कुल 21 स्थानों पर छापेमारी की है।

19 लाख रुपए नकदी और इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे- लैपटॉप, पेन ड्राइव, बैंक स्टेमट्स, चल- अचल सम्पत्ति संबंधी दस्तावेज, करोड़ों के आभूषण, बैंक में करोड़ों के निवेश के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गए हैं। जिनका परीक्षण अब एजेंसी करेगी। इन दस्तावेजों में आबकारी से अर्जित अवैध संपत्ति के सामान्य निवेश और शेल कंपनियों के माध्यम से लेयरिंग, अनसिक्योर्ड लोन एवं निवेश संबंधी दस्तावेज शामिल हैं।

12 अप्रैल को कोल स्कैम और शराब घोटाले पर सुनवाई

12 अप्रैल को रायपुर की अदालत में विशेष दिन होने वाला है। कोल स्कैम मामले पर सौम्या चौरसिया की जमानत आवेदन पर सुनवाई होनी है। वहीं, शराब घोटाले मामले में ACB-EOW हिरासत में चल रहे कारोबारी अनवर ढ़ेबर और अरविंद सिंह की कस्टोडिल रिमांड खत्म हो रही है। ऐसे में EOW की ओर से फिर से दोनों की रिमांड लेने की कोशिश की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *