Jogi Mission 2023 : अमित जोगी का प्लान, 26 नवंबर से शुरू होगी पदयात्रा
रायपुर/नवप्रदेश। Jogi Mission 2023 : छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ भी एक्टिव हो गई है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ इसी महीने से “जोगी जन अधिकार पदयात्रा’ निकालने जा रही है। इस यात्रा का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी करेंगे।
पहले फेज में करेंगे 300 किमी का दौरा
इस यात्रा के पहले चरण में अमित जोगी करीब 300 किमी की यात्रा कर लोगों से मुलाकात करेंगे। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने यात्रा का पोस्टर लांच किया है। पहले चरण में यात्रा मस्तूरी से शुरू होगी और अकलतरा, जैजैपुर, चंद्रपुर होते हुए 18 दिसंबर को गिरौदपुरी में समाप्त होगी।
अमित जोगी ने कहा इस पदयात्रा से ही भूपेश सरकार (Jogi Mission 2023) की अंतिम यात्रा शुरू होगी। अमीर धरती गरीब लोग का अभिशाप मिटाना हमारा मकसद है। बीजेपी-कांग्रेस पर हमला करते हुए अमित जोगी ने कहा- हमारा हाइकमान दिल्ली, नागपुर में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की आम जनता है। अब जनता कांग्रेस छतीसगढ़ राज्य में अपने कैंडिडेट उतारेगी।
26 नवंबर से शुरू होगी यात्रा
अमित जोगी ने कहा- बीजेपी सरकार और कांग्रेस राज चोर-चोर मौसेरे भाई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी पदयात्रा शुरू करने वाली है और स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यात्रा कई चरणों में निकाली जाएगी। 26 नवंबर से पदयात्रा की शुरुआत होगी। पहले चरण की पदयात्रा 300 किलोमीटर तक चलेगी और 8 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।
इस पद यात्रा के जरिए अमित जोगी (Jogi Mission 2023) और उनकी पार्टी बूथ लेवल पर लोगों को जोड़ने का प्रयास करेगी और 5 सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर आगे बढ़ेगी। इस पद यात्रा को लेकर अमित जोगी का दावा है कि यह प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए निर्णायक पदयात्रा होगी।