Job Placement Camp : रोजगार की तलाश खत्म! 21 अगस्त को जॉब प्लेसमेंट कैम्प…मौके पर होगी फ्री भर्ती…

Job Placement Camp
Job Placement Camp : बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर आने वाला है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की ओर से 21 अगस्त 2025 (गुरुवार) को एक दिवसीय Job Placement Camp आयोजित किया जा रहा है। यह कैम्प वार्ड क्रमांक 17, भगत सिंह वार्ड, जोड़ा तालाब छठ घाट के पास स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर ही योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे। भर्ती प्रक्रिया में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर और लेबर जैसे पद शामिल हैं। न्यूनतम योग्यता साक्षरता(Job Placement Camp) से लेकर स्नातक तक तय की गई है। चयनित युवाओं को ₹10,000 से ₹17,000 तक का वेतनमान मिलेगा।
जिला रोजगार कार्यालय के अनुसार, यह पहल स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कैम्प में भाग लेना पूरी तरह नि:शुल्क है। इच्छुक अभ्यर्थियों को केवल अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर आना होगा।
आवश्यक दस्तावेज :
शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र
निवास एवं जाति प्रमाण पत्र
रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
अधिकारियों ने युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार कैम्प(Job Placement Camp) में भाग लें और मौके पर चयन का लाभ उठाएं।