JOB ki Khabar : छत्तीसगढ़ में जिला समन्वयक-ब्लॉक समन्वयक-फिल्ड ऑफिसर की बम्फर भर्ती होगी…लिंक में दिए डॉक्यूमेंट के साथ यहां पहुंचे |

JOB ki Khabar : छत्तीसगढ़ में जिला समन्वयक-ब्लॉक समन्वयक-फिल्ड ऑफिसर की बम्फर भर्ती होगी…लिंक में दिए डॉक्यूमेंट के साथ यहां पहुंचे

JOB ki Khabar: There will be bumper recruitment of District Coordinator-Block Coordinator-Field Officer in Chhattisgarh… Reach here with the document given in the link

JOB ki Khabar

अम्बिकापुर/नवप्रदेश। JOB ki Khabar : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 16 फरवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। निजी नियोजक समृद्ध किसान योजना के छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी पवित्रा प्रधान उपस्थित रहेंगी।

कैंप में जिला समन्वयक 28 पद, ब्लॉक समन्वयक 400 पद तथा फिल्ड ऑफिसर 2000 पदों हेतु भर्ती की जाएगी। जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12 वीं  से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हो उक्त पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। वेतनमान कार्यानुसार कमीशन एवं 9500 से 13000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *