Job In Bank : आईडीबीआई और इंडियन बैंक में 800 से ज्यादा नौकरियां. इन पदों पर होंगी भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

Job In Bank : आईडीबीआई और इंडियन बैंक में 800 से ज्यादा नौकरियां. इन पदों पर होंगी भर्तियां, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली, नवप्रदेश। सरकारी बैंकों में जॉब चाहने वालों के लिए अलर्ट होने का समय है। सार्वजनिक क्षेत्र के दो प्रमुख बैंकों इंडियन बैंक और आईडीबीआई बैंक में बंपर भर्तियां निकली (Job In Bank) हैं। इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) की 203 और आईडीबीआई बैंक में ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के 600 पदों पर वैकेंसी है। दोनों

बैंकों में कुल 803 रिक्त पदों पर नौकरियां (Job In Bank) हैं। इस भर्ती के लिए कल आवेदन का आखिरी दिन है। यदि आप बैंक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो फटाफट आवेदन कर (Job In Bank) दें।

जानकारी के अनुसार, आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से जारी है। इसके लिए आवेदन आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाकर कर सकते हैं। आईडीबीआई बैंक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये (Job In Bank) है।

आईडीबीआई बैंक भर्ती के लिए योग्यता

इंडियन बैंक में 202 वैकेंसी

इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर स्केल 1,2,3 और 4 के अंतर्गत कुल 203 पदों पर वैकेंसी है। इसके लिए आवेदन इंडियन बैंक की वेबसाइट indianbank.in पर जाकर आवेदन कर सकते (Job In Bank) हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। हालांकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है।

इंडियन बैंक में वेतनमान

Scale I- 36000 1490/7 46430 1740/2 49910 1990/7 63840

Scale II- 48170 1740/1 49910 1990/10 69810

Scale III- 63840 1990/5 73790 2220/2 78230

Scale IV- 76010 2220/4 84890 2500/5 89890

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *