JOB CSPDCL : लाइन मैन पदों के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी कर सकेंगे आवेदन, ये भी जानें….

JOB CSPDCL : लाइन मैन पदों के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी कर सकेंगे आवेदन, ये भी जानें….

Chief Minister gave instructions for recruitment on vacant posts in Power Company

CSPDCL JOB


न्यूनतम योग्यता होगी 10वीं पास

रायपुर/नवप्रदेश। JOB CSPDCL : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में परिचारक (लाइन) के पदों पर सीधी भर्ती के लिये आनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इसमें मैदानी अमले के रूप में 1500 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, इसमें छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों की भर्ती की जाएगी। इसमें 10 वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। आवेदन www.cspc.co.in में लाग-इन करके 21 अगस्त से 20 सितंबर 2021 तक जमा किये जा सकेंगे।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी (JOB CSPDCL) के चेयरमेन अंकित आनंद ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी में 1500 परिचारक की भर्ती होगी। इस भर्ती से जहां एक ओर स्थानीय निवासियों को नौकरी मिल सकेगी, वहीं विद्युत संबंधी कार्यों के लिये मैदानी स्तर पर कुशल अमला तैयार होगा। इससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के साथ उनकी समस्याओं के निराकरण में आसानी होगी।

रिक्त पद –

1500 परिचारक (लाइन) की भर्ती

  • अनुसूचित जाति वर्ग के लिये 174 पद
  • अनुसूचित जनजाति के लिये 426 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये 232 पद
  • अनारक्षित वर्ग के लिये 668 पद
  • (राज्य शासन के नियमों के अनुसार आरक्षण का प्रावधान)
  • जगदलपुर क्षेत्र में अनुसूचित जाति के 05, अनुसूचित जनजाति के 83, ओबीसी के 32 पद आरक्षित तथा 18 पद अनारक्षित वर्ग के लिये हैं।अंबिकापुर क्षेत्र के लिये अनुसूचित जाति के 07, अनुसुचित जनजाति के 84, ओबीसी के 30 पद आरक्षित तथा 41 पद अनारक्षित वर्ग के लिये हैं।
  • रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव तथा दुर्ग क्षेत्र के लिये अनुसूचित जाति के 162, अनुसुचित जनजाति के 259, ओबीसी के 170 पद आरक्षित तथा 609 पद अनारक्षित वर्ग के लिये हैं।

ये कर सकते हैं आवेदन –

  • बस्तर व सरगुजा क्षेत्र में स्थानीय निवासी होंगे पात्र
  • अन्य क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी कर सकेंगे आवेदन

योग्यता –

  • न्यूनतम योग्यता होगी 10वीं पास
  • लाइनमेन की भर्ती में कुशल संवर्ग के अनुभवी संविदाकर्मियों को अनुभव का लाभ

आवेदन की तिथि – 21 अगस्त से 20 सितंबर तक

आवेदन शुल्क, पात्रता, स्टायपेंड, दायित्व, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया एवं अन्य शर्तों की जानकारी पॉवर कंपनी (JOB CSPDCL) की वेबसाइट www.cspc.co.in का अवलोकन करें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed