Job Appointment Drive : हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा, 8,514 युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र, मोरहाबादी में मेगा इवेंट
Job Appointment Drive
हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर 28 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसे इस बार विशेष रूप से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम (job appointment drive) पर केंद्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न विभागों के लिए चयनित कुल 8,514 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, जिससे राज्य भर के युवाओं में उत्साह है।
इनमें आठ हजार सहायक आचार्य के अलावा जेपीएससी की सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा से विभिन्न सेवाओं के लिए चयनित पदाधिकारी भी शामिल हैं। कार्यक्रम की संपूर्ण जिम्मेदारी मंत्रिमंडल समन्वय विभाग को दी गई है। मुख्य सचिव अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सभा के दौरान इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए गए। सभी को सुनिश्चित करना है कि कार्यक्रम में अनुशासन, पारदर्शिता और व्यवस्थित प्रक्रिया (job appointment drive) के साथ नियुक्ति पत्र वितरण संपन्न हो।
इस कार्यक्रम में श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित रोजगार मेला भी बड़ा आकर्षण रहेगा, जिसके माध्यम से विभिन्न कंपनियों में चयनित अभ्यर्थियों को कॉल लेटर सौंपे जाने की संभावना है। मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इस कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है, ताकि सभी निर्धारित प्रक्रियाएँ समय पर पूरी हों।
किस पद पर कितने अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
उप समाहर्ता – 207
पुलिस उपाधीक्षक – 35
राज्य कर पदाधिकारी – 56
कारा अधीक्षक – 02
झारखंड शिक्षा सेवा श्रेणी-2 – 10
जिला समादेष्टा – 01
सहायक निबंधक – 08
श्रम अधीक्षक – 14
प्रोबेशन पदाधिकारी – 06
निरीक्षक उत्पाद – 03
दंत चिकित्सा पदाधिकारी – 22
सहायक आचार्य – 8,000
कीटपालक – 150
