Job Application Process : युवाओं को मिलेगी सभी सेवाएँ एक ही प्लेटफॉर्म पर, रोजगार पंजीयन एप से करें रोजगार पंजीयन :

Job Application ProcessMM

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा युवाओं को रोजगार से संबंधित सभी सुविधाएँ एक ही मंच पर उपलब्ध कराने के लिए “छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन एप” लॉन्च (Job Application Process) किया गया है। एप के माध्यम से अभ्यर्थी रोजगार पंजीयन, नवीनीकरण, अतिरिक्त योग्यता दर्ज करने के साथ-साथ शासकीय भर्ती, विभागीय रिक्तियों की जानकारी एवं निजी क्षेत्र में होने वाले प्लेसमेंट कैंप (Employment Update) तथा रोजगार मेलों की सूचना प्राप्त कर सकेंगे।

इसके साथ ही शासन ने स्पष्ट किया है कि जिन अभ्यर्थियों का रोजगार पंजीयन 01 जनवरी 2024 के पूर्व का है, उन्हें अपना पंजीयन एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से अपडेट करना होगा (Job Application Process)। इससे अभ्यर्थियों को विभिन्न भर्ती प्रक्रियाओं एवं उपलब्ध अवसरों से समय-समय पर जोड़ने में मदद मिलेगी।

एंड्रॉयड उपयोगकर्ताओं के लिए यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, साथ ही इसे विभागीय वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। जिला स्तर पर दिशा-निर्देश व सहायता के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय, कबीरधाम से संपर्क कर सकते हैं। विभाग ने बताया कि हेल्पलाइन के लिए 07741-299344 (Youth Career Support) पर फोन सुविधा उपलब्ध रहेगी, जहां तकनीकी या प्रोसेस संबंधित जानकारी तुरंत प्रदान की जाएगी।

यह एप प्लेटफॉर्म युवाओं को सरकारी एवं निजी भर्ती अवसरों को एक ही स्थान पर देखने, अपडेट करने तथा कौशल विवरण जोड़ने की सुविधा देगा। शासन के अनुसार यह डिजिटल प्रणाली रोजगार से जुड़ी सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सहज और त्वरित बनाएगी।

You may have missed