Job Alert : इस विभाग में निकली है 1600 से ज्यादा भर्तियां, आखिरी तारीख है नजदीक, जानें पूरी डिटेल

Job Alert : इस विभाग में निकली है 1600 से ज्यादा भर्तियां, आखिरी तारीख है नजदीक, जानें पूरी डिटेल

Job Alert,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं  और एक बेहतर मौके यानी की भर्ती के इंतजार में हैं तो आपके लिए बेहतरीन अवसर सामने आया है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Job Alert) की ओर से हजारों पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

यह भर्ती असिस्टेंट लाइनमैन के पदों के लिए है। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल 29 अगस्त, 2022 को निर्धारित की गई (Job Alert) है।

जो भी उम्मीदवार अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे अपना आवेदन जल्द से जल्द पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर जमा कर लें। इसके लिए पूरी प्रक्रिया हम आपको (Job Alert) इस खबर में बताएंगे।

इतने पदों पर है भर्ती

पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए रिक्त पदों की कुल संख्या 1690 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों को असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों को ग्रेड पे के मुताबिक 19,900 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की योग्या होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवारों को पंजाबी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार अपना आवेदन नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के कर सकते हैं-:

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाएं।

अब होम पेज पर दिखाई दे रहे असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती के लिए पंजीकरण से जुडे़ लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रेजिस्ट्रेशन करें।

अब आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।

अब आवेदन पत्र को भरें और दस्तावेजों को अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।

आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *