JNU Violence: पुलिस ने आइशी को भी बताया हिंसा में शामिल, आइशी बोली... |

JNU Violence: पुलिस ने आइशी को भी बताया हिंसा में शामिल, आइशी बोली…

jnu violence, delhi police, identified students involved in violence, navpradesh,

jnu violence, delhi police

नई दिल्ली/नवप्रदेश। जेएनयू हिंसा (jnu violence) मामले में दिल्ली पुलिस (delhi police) ने बड़ा खुलासा किया है। मामले की जांच कर रहे एसआईटी के प्रमुख जॉय तिर्की ने बताया कि हिंसा में शामिल 9 छात्रों की पहचान (identified students involved in violence)  कर ली गई है।

JNU violence: दीपिका के बाद अब जूही चावला सामने, बोलीं- कुछ तोड़ने में

इनमें जेएनयू (jnu vilolence) छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल हैं।

पुलिस ने इन छात्रों की तस्वीरें भी जारी (picture made public) की है। बता दें हिंसा वाले दिन आइशी के सिर पर भी चोटें आई थीं। उन्हें 10-12 टाके भी लगे थे। तिर्की के मुताबिक, जिन छात्रों की पहचान (police idenfied students involved in violence) की गई है, उन्हें अभी हिरासत में नहीं लिया गया है। उन्हें नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।

ये थी विवाद की जड़

दिल्ली पुलिस ने बताया कि की जड़ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन थी। ऑनलाइन रजिस्टेशन का वामपंथ से जुड़ छात्र विरोध कर रहे थे। पुलिस ने 1 जनवरी से 5 जनवरी के बीच हुए घटनाक्रम का पूरा ब्योरा दिया।

आइशी ने उठाए ये सवाल

जेएनयू हिंसा मामले में पुलिस द्वारा अपने फोटो जारी (picture made public) किए जाने पर आइशी ने कई सवाल खड़े किए हैं। कहा कि क्या मेरे हाथ में रॉड या डंडा था, जो मुझे संदिग्ध बताया जा रहा है। क्या मैंने मास्क पहन रखा था।
आइशी ने आगे कहा पुलिस खुद को फंसता देख मामले को दूसरी तरफ मोड़ रही है। आइशी ने आगे कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोसा है, मुझे जरूर न्याय मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *