J&K : लगातार सीजफायर कर रही पाकिस्तानी सेना, दो की मौत 13 घायल |

J&K : लगातार सीजफायर कर रही पाकिस्तानी सेना, दो की मौत 13 घायल

J&K, Pakistani army, Ceasefire, Violation, Residential areas, Kupwara District,

indian army

रिहायसी इलाकों में दाग रहा मोटार्र और कर रहा भारी गोलीबारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (J&K) में लगातार पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) सीजफायर (Ceasefire) का उल्लंघन (Violation) कर रही है। पहले तो पाकिस्तानी सेना (Pakistani army)  बॉडर पर बम, गोले और गोलियों से सीजफायर कर रही थी। अब पाकिस्तानी सेना ने रिहायसी इलाकों (Residential areas)में गोलिया बरसाना शुरू कर दी है। आज सुबह कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) के माचिल सेक्टर में गोलिया बरसाई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य नागरिक घायल हो गए।

शहादत का बदला, सेना ने मार गिराए आधा दर्जन से ज्यादा पाक सैनिक

पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) निरंतर सीजफायर का उल्लंघन (Violation) कर रही है औैर अब वह रहवासी इलाकों में बम बारी और गोलिया बरसा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने कुमकरी सेक्टटर में गोली बारी की जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और अन्य 7 लोग घायल हो गए।

पुंछ में पाक सेना ने दागे मोर्टार, जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना (Pakistani army)  सीजफायर का उल्लंघन (Violation) कर रहवासी इलाकों में सैन्य चौकी और रहवासी इलाकों को निशाना बना रहे है। जहां पाक सेना के द्वारा मोटार्र दागे और अंधाधुंध गोलीबारी की। जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए। भारी गोलीबारी औैर मोटार्र्र दागे जाने से कई घरों के छत क्षतिग्रस्त हो गए। जवाब में भारतीय सेना (Pakistani army) भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के चौकियों को को निशाना बनाया। जिसमें कई चौकिया तबाह हो गई और पाक सैनिक मारे गए है लेकिन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *