जियो फाइनेंशियल का होगा डीमर्जर, आप भी खरीद सकेंगे शेयर, तारीख हो गई तय

जियो फाइनेंशियल का होगा डीमर्जर, आप भी खरीद सकेंगे शेयर, तारीख हो गई तय

Jio Financial will demerger, you will also be able to buy shares, date fixed

isha ambani reliance

मुंबई। isha ambani reliance: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी वित्तीय सेवा कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स को अलग करने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी कंपनी द्वारा शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना से सामने आई है।

उन्होंने कहा कि कंपनी के डीमर्जर की तारीख 1 जुलाई तय की गई है। वहीं, नई कंपनी के शेयरों के आवंटन की तारीख 20 जुलाई तय की गई है। डीमर्जर पूरा होने के बाद नई कंपनी का नाम जियो फाइनेंशियल सर्विसेज होगा। पिछले महीने नियामक ने डीमर्जर को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद शुक्रवार को बोर्ड बैठक में रिकार्ड तिथि तय की गई।

निदेशक मंडल में ईशा अंबानी

इस कंपनी के निदेशक मंडल में ईशा अंबानी और पूर्व सीएजी राजीव महर्षि को शामिल किया गया है। शुक्रवार को हुई बैठक में नए निदेशकों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई। कंपनी ने कहा कि पूर्व गृह सचिव और पूर्व सीएजी राजीव महर्षि को पांच साल के लिए आरएसआईएल में स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

भारतीय बैंक संघ के मुख्य कार्यकारी सुनील मेहता और पीडब्ल्यूसी चार्टर्ड अकाउंटेंट बिमल मनु तन्ना को भी स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है। कंपनी ने यह भी कहा कि बैंकर हितेश कुमार सेठिया को तीन साल के लिए आरएसआईएल का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नई कंपनी में हिस्सेदारी मिलेगी

रिलायंस के प्रत्येक शेयरधारक को मूल कंपनी के प्रत्येक शेयर के बदले नई कंपनी का एक शेयर मिलेगा। इस डीमर्जर को लागू करने की तारीख 1 जुलाई तय की गई थी। लेकिन नई कंपनी के शेयरों के आवंटन के लिए रिकॉर्ड तारीख 20 जुलाई तय की गई है।

कंपनी क्या करेगी?

यह कंपनी उपभोक्ताओं और व्यवसायों को ऋण प्रदान करेगी। बाद में यह बीमा, भुगतान, डिजिटल ब्रोकिंग और संपत्ति प्रबंधन सेवाएं भी प्रदान करेगा। ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी के मुताबिक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की वैल्यूएशन 1.52 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। इस प्रकार यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी वित्तीय सेवा कंपनी बन जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *