Jio Financial Services Reinsurance Venture : मुकेश अंबानी की कंपनी की नए कारोबार में एंट्री…जानिए क्या है डील…

Jio Financial Services Reinsurance Venture
Jio Financial Services Reinsurance Venture : मुकेश अंबानी की कंपनी, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल), ने मंगलवार को एक बड़ा ऐलान किया। कंपनी ने जर्मनी की Allianz के साथ मिलकर एक ज्वॉइंट वेंचर कंपनी की स्थापना की है, जिसका नाम रखा गया है ‘एलियांज जियो रीइंश्योरेंस लिमिटेड’ (AJRL)। इस नई कंपनी का उद्देश्य भारत में रीइंश्योरेंस (Jio Financial Services Reinsurance Venture) कारोबार को बढ़ावा देना है। रीइंश्योरेंस का मतलब है बीमा कंपनियों को बीमा उपलब्ध कराना, जिससे बड़े जोखिमों का प्रबंधन और वितरण सुचारू रूप से हो सके।
जेएफएसएल ने अपने निवेशकों को जानकारी दी कि AJRL में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए कंपनी 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 25,000 इक्विटी शेयरों की प्रारंभिक सदस्यता हेतु 2.50 लाख रुपये का निवेश करेगी। इस ज्वॉइंट उद्यम का गठन भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद किया गया। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने 8 सितंबर 2025 को ईमेल के माध्यम से निगमन प्रमाणपत्र जारी किया। दोनों कंपनियों ने 18 जुलाई 2025 को 50:50 अनुपात वाले घरेलू पुनर्बीमा (Jio Financial Services Reinsurance Venture) संयुक्त उद्यम के गठन हेतु समझौता किया था।
मार्केट में मंगलवार को जियो फाइनेंशियल का शेयर 0.32% गिरकर ₹310.10 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। हाल के महीनों में यह रिलायंस ग्रुप का शेयर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है। पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 43% का शानदार रिटर्न मिला, जबकि एक साल में यह 10% नीचे आया।
जेएफएसएल ने जून तिमाही में भी मजबूत प्रदर्शन किया। शुद्ध लाभ 3.8% बढ़कर ₹324.66 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹312.63 करोड़ था। कंपनी का रेवेन्यू 46.6% सालाना बढ़कर ₹612.46 करोड़ हो गया, जो पिछली जून तिमाही में ₹417.82 करोड़ था। इस दौरान कुल खर्च 261 करोड़ रुपये तक बढ़ गया, जबकि पिछली अवधि में यह केवल ₹79.35 करोड़ था। कुल आय 48.2% बढ़कर ₹619.46 करोड़ पर पहुंची और नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 52% बढ़कर ₹264.06 करोड़ हुई, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹161.74 करोड़ थी।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह ज्वॉइंट वेंचर भारतीय रीइंश्योरेंस (Jio Financial Services Reinsurance Venture) बाजार में जेएफएसएल की मजबूती को और बढ़ाएगा। एजेआरएल का उद्देश्य न केवल बड़े जोखिमों का बेहतर प्रबंधन करना है, बल्कि निवेशकों और बीमा कंपनियों को भरोसेमंद समाधान भी प्रदान करना है।