महंगा हुआ जियो से कॉल करना, दूसरे नेटवर्क पर 6 पैसे प्रति मिनट देने होंगे

jio digital
मुंबई/नवप्रदेश। अब जियो (jio) से कॉल (call) करना महंगा (dearer) हो गया है। जियो से दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से पैसे चुकाने होंगे। इसके लिए ग्राहकों को इंटरनकनेक्ट यूजेस चार्ज का टाॅपअप लेना होगा।
हालांकि जियो (jio) की ओर से टॉप अप की कीमत का फ्री डेटा देकर ग्राहकों की क्षतिपूर्ति की जाएगी। 10 अक्टूबर यानी गुरवार से ही यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। इंटरकनेक्ट यूजेस चार्ज ट्राई ने तय किया है। ट्राई इस शुल्क को खत्म करना चाहती थी लेकिन पुनर्विचार के बाद इसे जारी रखने का निर्णय लिया गया। जियो (jio) का कहना है कि उसके नेटवर्क पर रोज 25 से 30 करोड़ मिस्ड कॉल (call) आते थे यानी जियो के मुताबिक कंपनी अपने ग्राहकों के साथ ही दूसरे ग्राहकों का भी ध्यान रख रही थी। इसलिए भी जियो (jio) ने ये फैसला लिया है। बहरहाल यह फैसला जियो के ग्राहकों को महंगा (dearer) पड़ने जा रहा है।
आदरणीय ऑफिस का फोन नं,दे ग्वालियर अखबार के लिए मैं आलोक सक्सेना