Jia Manek Wedding : गोपी बहू’ को मिला अपना असली साथिया…जिया मानेक ने वरुण जैन संग रचाई शादी…तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल…

Jia Manek Wedding : गोपी बहू’ को मिला अपना असली साथिया…जिया मानेक ने वरुण जैन संग रचाई शादी…तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल…

Jia Manek Wedding

Jia Manek Wedding

Jia Manek Wedding : टीवी की मशहूर अभिनेत्री जिया मानेक, जिन्होंने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू बनकर दर्शकों का दिल जीता, अब अपनी असल ज़िंदगी में भी दुल्हन बन गई हैं। जिया ने अभिनेता वरुण जैन के साथ सात फेरे लिए और इस खुशखबरी को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ साझा किया।

जिया का खास पोस्ट

जिया ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “ईश्वर और गुरु की कृपा और ढेर सारे प्यार के साथ, हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं। दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता आज पति-पत्नी के बंधन(Jia Manek Wedding) में बदल गया।”

पोस्ट में जिया पारंपरिक मस्टर्ड येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं वरुण भी उसी रंग की पारंपरिक पोशाक में नज़र आए।

फैंस और दोस्तों का प्यार

जिया और वरुण की झलक देखते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो गई। कुछ फैंस ने लिखा “गोपी बहू को असली साथिया मिल गया” तो किसी ने कहा- “आखिरकार इनकी भी शादी हो गई।” अब तक इनकी तस्वीरों को हजारों लाइक्स और अनगिनत कमेंट्स मिल चुके हैं।

कौन हैं वरुण जैन?

वरुण जैन टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्होंने ‘दीया और बाती हम’(Jia Manek Wedding) में मोहित राठी का किरदार निभाकर पहचान बनाई। इसके अलावा ‘मेरे अंगने में’, ‘पहरेदार पिया की’, और ‘जमाई 2.0’ जैसे शोज़ में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।

जिया मानेक का सफर

2010 में शुरू हुए ‘साथ निभाना साथिया’ से जिया घर-घर में ‘गोपी बहू’ के नाम से मशहूर हो गईं। इसके अलावा उन्होंने ‘जीनी और जूजू’ जैसे शोज़ में भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed