झीरम घाटी हमले के 6 साल बाद इसे अंजाम देने वाली नक्सली गिरफ्तार

झीरम घाटी हमले के 6 साल बाद इसे अंजाम देने वाली नक्सली गिरफ्तार

jhiram ghati, attack, woman naxal, nia, arrest, navpradesh,

jhiram ghati attack

रायपुर/नवप्रदेश। झीरम घाटी (jhiram ghati) हमले (attack) में शामिल महिला नक्सली (woman naxal) सुमित्रा पुनेम को एनआईए (nia) ने गिरफ्तार (arrest) कर लिया है। 6 साल बाद इस नक्सली को गिरफ्तार किया जा सका।

एनआई की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उसे बीजापुर से गिरफ्तार किया है। एनआईए (nia) टीम सुमित्रा को अपने साथ दिल्ली लेकर गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुमित्रा के खिलाफ चार्जशीट पहले ही दाखिल हो चुकी है।

कांग्रेस नेताओं की हत्या समेत कई केस दर्ज

सुमित्रा उन फरार नक्सलियों में शामिल थी, जिनकी झीरम घाटी (jhiram ghati) नक्सल हमला (naxal attact) मामले में पुलिस को तलाश है। सुमित्रा पर झीरम घाटीम में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शामिल होकर कांग्रेस नेताओं की हत्या करने सहित कई मामलों में केस दर्ज हंै।

सुमित्रा दरभा घाटी में नक्सल कैडर में अहम पद पर थी। बहरहाल अब महिला नक्सली (woman naxal) की गिरफ्तारी (arrest) से झीरम घाटी हमले के राज से पर्दा उठ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *