Jheeram Scandal Investigation : कांग्रेस बोली- NIA को जांच में नहीं दिखा षड्यंत्र अब CGP करेगी पर्दाफाश

Jheeram Scandal Investigation : कांग्रेस बोली- NIA को जांच में नहीं दिखा षड्यंत्र अब CGP करेगी पर्दाफाश

Jheeram Scandal Investigation :

Jheeram Scandal Investigation :

चालान में नक्सलियों के सबसे बड़े नेता गणपति-राममना का नाम ही नहीं डाला गयाः विनोद वर्मा रायपुर।

रायपुर/नवप्रदेश। Jheeram Scandal Investigation : झीरम घाटी हत्याकांड के चालान में नक्सलियों के सबसे बड़े नेता गणपति-रमन्ना का नाम ही नहीं डाला गया था। ऐसी ही कई गंभीर चूक NIA ने किया है। पुलिस से अब हमारी सरकार यह जांच करवाएगी।

सीएम के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, विधानसभा चुनाव 2013 से ठीक पहले नक्सली हमला हुआ था. इस हमले में हमारे वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता समेत कुल 32 लोग शहीद हुए थे।

विनोद वर्मा का कहना है कि लोकतंत्र के इतिहास में सबस बड़ा राजनैतिक हत्याकांड था। इस पूरे हत्याकांड की जांच NIA ने शुरू की थी। इस जांच में पता चला कि इनकी जांच में हत्याकांड के षड्यंत्र का बिंदु ही नहीं था।

प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की थी, जिसके बाद एनआईए ट्राइल कोर्ट, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गई।

सभी जगहों से इनकी याचिका खारिज कर दी गई है, जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ पुलिस जांच कर पूरे षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश करने वाली है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *