Jharkhand Liquor Scam Case : गोवा से दबोचा गया छत्तीसगढ़ का शराब कारोबारी नवीन केडिया
Jharkhand Liquor Scam Case
झारखंड में उजागर हुए बड़े शराब घोटाले की जांच अब निर्णायक दौर में पहुंचती नजर आ रही है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी शराब कारोबारी नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार कर लिया है। लंबे समय से फरार चल रहे केडिया की गिरफ्तारी को झारखंड में चल रहे शराब घोटाले के प्रकरण (Jharkhand Liquor Scam Case) की जांच में अहम सफलता माना जा रहा है।
एसीबी अधिकारियों के अनुसार, झारखंड में सामने आए शराब घोटाले के प्रकरण (Jharkhand Liquor Scam Case) में नवीन केडिया की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। जांच के दौरान उसके खिलाफ अवैध शराब कारोबार, ठेकों के आवंटन में गड़बड़ी और कथित तौर पर बड़े पैमाने पर वित्तीय लेन-देन से जुड़े साक्ष्य सामने आए। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रांची लाने की प्रक्रिया में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, झारखंड में दर्ज शराब घोटाले के प्रकरण (Jharkhand Liquor Scam Case) में आरोपी बनाए जाने के बाद एसीबी ने नवीन केडिया को कई बार पूछताछ के लिए तलब किया था। बावजूद इसके वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद उसने अग्रिम जमानत के लिए अदालत का रुख किया, लेकिन कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसकी याचिका खारिज कर दी थी।
सूत्रों का कहना है कि अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद झारखंड शराब घोटाले के प्रकरण (Jharkhand Liquor Scam Case) में गिरफ्तारी से बचने के लिए नवीन केडिया लगातार स्थान बदल रहा था। वह अलग-अलग राज्यों में छिपकर रह रहा था और जांच एजेंसियों की निगरानी से बचने की कोशिश कर रहा था। अंततः एसीबी को उसके गोवा में होने की ठोस जानकारी मिली, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
एसीबी सूत्रों के मुताबिक, झारखंड में उजागर हुए शराब घोटाले के प्रकरण (Jharkhand Liquor Scam Case) की जांच के दौरान कई अहम दस्तावेज, बैंक खातों का विवरण और डिजिटल साक्ष्य पहले ही जुटाए जा चुके हैं। अब नवीन केडिया से पूछताछ के बाद इस घोटाले से जुड़े पूरे नेटवर्क, अन्य कारोबारियों और कथित संरक्षण देने वाले अधिकारियों की भूमिका भी सामने आने की संभावना है।
नवीन केडिया की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि एसीबी इस घोटाले को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं और जांच का दायरा और व्यापक होने की संभावना जताई जा रही है।
