Jharkhand Governor रमेश बैस को आश्रम लायंस ओल्ड एज होम में किया गया सम्मान
रायपुर/नवप्रदेश। Jharkhand Governor : श्याम नगर स्थित आश्रम लायन्स वृद्धाश्रम में झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस के आगमन पर शॉल, श्रीफल. पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल ने इस वृद्धाश्रम में निवासरत बुजुर्ग पुरूषों को शॉल एवं महिलाओं को साडिय़ा उपहार स्वरूप भेंट की।
मुख्य अतिथि की आसंदी से राज्यपाल (Jharkhand Governor) रमेश बैस ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति की तुलना में भारतीय परिवेश में बुजुर्गो को संयुक्त परिवारों में उचित सम्मान व आदर मिलता है। फिर भी कुछ बेसहारा बेघर वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रमों की आवश्यकता होती है। उन्होंने लायन्स क्लब रायपुर द्वारा संलालित वृद्धाश्रम- आश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की वे यहां अक्सर आते रहते हैं।
लायन्स क्लब रायपुर के अध्यक्ष एवं वृद्धाश्रम के संस्थापक चेयरमेन लायन डॉ. अरविन्द नेरल ने अपने स्वागत उद्बोधन में आश्रम की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और वर्तमान विकास के सौपानो का जिक्र करते हुए कहा कि विगत 21 वर्षों से संचालित इस वृद्धाश्रम का फलसफा है-शहर भर के बुजुर्गों से मोहब्बत करना, हमने सीखा है यू ही इबादत करना।
मंच पर पूर्व डि गवर्नर लायन मनहर शाह और पदमश्री लायन डॉ. एटी दाबके की गौरवमयी उपस्थिति थी। लायन आर के नागपाल ने राज्यपाल (Jharkhand Governor) का परिचय दिया और लायन प्रकाश लुनावत ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया। आभार प्रदर्शन सचिव लायन पी के साहू ने किया। कार्यक्रम में राजभवन के रामेश्वर सिन्हा, मनोज यादव, लायन्स क्लब रायपुर के सर्वलायन सुनील छाबरिया, डी आर वाधवानी विजय दवे प्रमाद अरावलिया, के के नायक धरम भंसाली एस पी. रामेटकर डॉ. विप्लव दत्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।