आश्रम में साध्वी से गैंगरेप, वाराणसी से भजन-कीर्तन कर लौटी थीं, वीडियो वायरल, CM ने दिए…
-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश, कड़ी कार्रवाई करने दिए निर्देश
गोड्डा। झारखंड (Jharkhand) के गोड्डा (Godda) के एक आश्रम (aashram) में देर रात शर्मनाक घटना (late night Shameful incident) हुई। चार लोग महर्षि संतसेवी सतसंग आश्रम, गौरवकुंज टाडावार का गेट तोड़कर घुसे और एक साध्वी के साथ गैंगरेप (Gangrape with Sadhvi) किया। हथियार लेकर घुसे लोगों ने एक बाबा और तीन महिलाओं को मारपीट के बाद कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ एक आरोपी दीपक राणा को जेल भेज दिया है, जबकि दूसरे से पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। उधर, साध्वी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह चार आरोपियों के नाम लेती हुई नजर आ रही है।
एसपी ने खुद पीडि़ता का बयान
पीडि़त साध्वी ने मुफिस्सल थाना में दीपक राणा, आशीष राणा सहित तथा दो अज्ञातों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस के सामने आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। एसपी वाई.एस.रमेश ने खुद पीडि़ता का बयान लिया। आश्रम के संचालक पंकज बाबा ने बताया कि सोमवार की रात करीब सवा दो बजे बगल के गांव के दीपक राणा, आशीष समेत चार लोग दीवार फांदकर घुस गए। इसके बाद आश्रम का दरवाजा तोड़ दिया।
राणा से हाथ जोड़कर मिन्नत करते रहे
आश्रम में रह रहीं महिला साध्वी समेत उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि वह आरोपी दीपक राणा से हाथ जोड़कर मिन्नत करते रहे। वह नहीं माना और गोली मारने और आश्रम को बम से उड़ा देने की धमकी देने लगा। उन्हें और अन्य तीन महिलाओं को अलग-अलग कमरों में बंद दिया। भजन-कीर्तन करने वाली एक साध्वी को आरोपियों ने पकड़ लिया और एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।
जेल से छूटकर बाहर आया था दीपक राणा
एसपी ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी दीपक राणा का अपराधिक इतिहास रहा है। जिले के विभिन्न थानों में आम्र्स एक्ट, मारपीट आदि के आधा दर्जन से अधिक मामले उस पर चल रहे हैं। हाल के दिनों में वह बेल पर जेल से बाहर निकला था। दीपक राणा के विरुद्ध नगर थाना में सात तथा पोड़ैयाहाट थाना में एक मामला दर्ज है।
सीएम ने दिए जांच और कार्रवाई के आदेश
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने उपायुक्त गोड्डा को साध्वी के साथ हुए दुष्कर्म मामले की जांच कर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री को पुलिस अधीक्षक गोड्डा ने अवगत कराया कि मामले को संज्ञान में लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। (a.)