Jharkhand By-Election 2025 : घाटशिला में सीएम हेमंत के साथ कल्पना भी संभालेंगी मोर्चा, इस योजना पर कर रहा काम झामुमो
Jharkhand By-Election 2025
Jharkhand By-Election 2025 : झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand By-Election 2025) ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर अपनी रणनीति को और सुदृढ़ कर लिया है। छठ पूजा के बाद पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand By-Election 2025) तथा विधायक कल्पना सोरेन इस चुनाव में मोर्चा संभालेंगे।
उपचुनाव में प्रत्याशी सोमेश सोरेन (Jharkhand By-Election 2025) के नामांकन दाखिल होने के तुरंत बाद हेमंत सोरेन ने घाटशिला में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष दर्जनों मुख्यमंत्रियों को उतार दे, तब भी झारखंड की जनता की ताकत भारी पड़ेगी। उन्होंने घाटशिला को रामदास सोरेन की विरासत बताया और पार्टी के जिला कमेटी को निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर दोनों प्रमुख स्टार प्रचारकों के चुनावी कार्यक्रम का पूरा ब्योरा केंद्रीय कमेटी को सौंपा जाए।
इसके बाद स्थानीय कमेटियां हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन (Jharkhand By-Election 2025) के दौरे को अंतिम रूप देंगी। कार्यक्रम फाइनल होते ही चुनाव आयोग को अनुमति के लिए पत्र भेजा जाएगा। झामुमो ने निर्वाचन आयोग को हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है। सभी स्टार प्रचारक वायु, सड़क और रेल मार्ग से घाटशिला का दौरा करेंगे, जिसके लिए आयोग से वाहन पास की मांग की गई है। हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दोगुने मतों से सोमेश की जीत सुनिश्चित करें।
दीपक बिरुआ के नेतृत्व में विधायकों का सक्रिय मोर्चा
झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के नामांकन के बाद मंत्री दीपक बिरुआ (Jharkhand By-Election 2025) के नेतृत्व में कोल्हान के विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया है। विधायक समीर कुमार मोहंती, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, निरल पूर्ति, सुखराम उरांव और दशरथ गागराई सहित कई नेता सक्रिय हैं। ये प्रतिदिन पंचायत और प्रखंड स्तर के नेताओं व आम लोगों से मिल रहे हैं। शाम को बिरुआ खुद हर जानकारी लेते हैं। पंचायत और बूथ स्तर की कमेटियां पूरी तरह सक्रिय हो चुकी हैं, जो घर-घर जाकर सोमेश के पक्ष में माहौल बना रही हैं।
हेमंत सोरेन ने हालिया रणनीतिक बैठक में विधायकों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की उपलब्धियों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें और जनता के सामने सरकार की योजनाओं को उजागर करें। इस रणनीति का उद्देश्य घाटशिला में मतदान और समर्थन को अधिकतम करना है।
