Jharkhand election result: चुनाव हार रहे सीएम रघुवर दास, बोले-भाजप ने... |

Jharkhand election result: चुनाव हार रहे सीएम रघुवर दास, बोले-भाजप ने…

jhakhand election result, cm raghuvar das, losing his seat, navpradesh,

jharkhand election result, raghuvar das

रायपुर/रांची/नवप्रदेश। झारखंड (jharkhand election result) विधानसभा चुनाव के अब तक के नतीजों के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास (cm raghuvar das) चुनाव हार रहे हैं (losing his seat) ।

Jharkhand assembly result: मजबूत हुई कांग्रेस, साल भर में भाजपा…

उन्हें भाजपा के बागी सरयू राय ने कड़ी शिकस्त दी है। अभी वे सरयू राय से 3000 हजार वोटों से पीछे हैं। हालांकि रघुवर दास ने कहा कि झारखंड (jharkhand election result) विधान सभा के चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में सरकार भाजपा ही बनाएगी।

गौरतलब है कि सरयू राय ने टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा से बगावती तेवर अपना लिए थे। उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया। सरयू ने सीट भी वो चुनी जो सीएम रघुवर (cm raghuvar das) की है-जमशेदपुर ईस्ट। यहा उन्होंने रघुवर दास को कड़ी टक्कर दी है और अब वे चुनाव हार रहे हैं (losing his seat)।

गैर आदिवासी सीएम का फॉर्मूला फेल

भाजपा ने इस बार भी झारखंड में गैर आदिवासी फॉर्मूले पर काम किया। इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। एक तरफ रघुवर दास गैर आदिवासी और दूसरी तरफ जेएमएम नेता हेमंत सोरेन आदिवासी। जनता ने आदिवासी नेता को पसंद किया।

Jharkhand result: भाजपा को झटका, कांग्रेस+ सत्ता की ओर, देखें किसे-कितनी सीटें

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *