Jayeshbhai Jordaar Trailer : रिलीज हुआ रणवीर और शालिनी पांडे की फिल्म ट्रेलर |

Jayeshbhai Jordaar Trailer : रिलीज हुआ रणवीर और शालिनी पांडे की फिल्म ट्रेलर

Jayeshbhai Jordaar Trailer: Ranveer and Shalini Pandey's film trailer released

Jayeshbhai Jordaar Trailer

नई दिल्ली। Jayeshbhai Jordaar Trailer : रणवीर सिंह की गुजराती तड़के वाली अपकमिंग फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ फेम शालिनी पांडे नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज से पहले लोगों को कहानी से थोड़ा रूबरू कराने के लिए, आज 19 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जो समाजिक मुद्दे को बड़े ही मजेदार तरीके से बयां कर रहा है।

ट्रेलर में जयेशभाई (Jayeshbhai Jordaar Trailer) (रणवीर सिंह) अपने पिता यानी बोमन ईरानी से काफी परेशान दिख रहे हैं क्योकि वह उस पर कुल का दीपक देने का प्रेशर बना रहे हैं। ताकि उन्हें गांव के सरपंच का उम्मीदवार मिल सके। दरअलस, बोमन ईरानी एक ऐसे गांव के सरपंच हैं, जहां लड़कियों को ज्यादा आजादी नहीं दी जाती। ऐसे में बोमन को खुद के और बेटे जयेशभाई के बाद सरपंच की कुर्सी के लिए एक पोता चाहिए।

इस बीच जयेशभाई की पत्नी शालिनी पांडे प्रेग्नेंट है और पहले से ही उनकी एक बेटी है। जो काफी तेज तर्रार है। इस बार सरपंच को पोता ही चाहिए नहीं तो भ्रूण हत्या करने से भी वह नहीं कतराएगा। पोते के लालाच में सरपंच और उनकी पत्नी रत्ना पाठक गांव के हर मंदिर में जाकर मन्नत मांगते हैं, इसके अलावा वह गर्भ की जांच भी करवाते हैं। जहां डॉक्टर उन्हें बेटी होने के बारे में बताती है। इसके बाद शुरू होती असली जंग, क्योकि सरपंच और उसकी पत्नी बच्ची को गर्भ में ही मारने को उतारू हो जाते हैं।

जयेशभाई पत्नी (Jayeshbhai Jordaar Trailer) और बच्ची को बचाने के लिए घर से भाग जाता है। लेकिन सरपंच उसे ढूंढ लेता है। जिसके बाद पिता की हां में हां मिलाने वाला जयेशभाई पिता से जंग करने को मजबूर हो जाता है। ट्रेलर का अंत काफी दिलचस्प है क्योकि जयेशभाई अपनी औलाद को भ्रूण हत्या से बचाने के लिए ऐसा तरीका निकालता जो सोच से थोड़ा परे है लेकिन काफी मजेदार है।

‘जयेशभाई जोरदार’ का प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के निर्देशन की कमान डेब्यूटेंट डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर ने संभाली है। ‘जयेशभाई जोरदार’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में 13 मई, 2022 को रिलीज की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *