BIG BREAKING : अभिनेत्री ने आश्रम में सुशांत की तरह की आत्महत्या, जून में ही बता दिया था-करूंगी खुदकुशी
![jayashree ramaiah sucide, actress ramaiah suicide, navpradesh,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/01/jayashree-ramaiah-suicide.jpg)
jayashree ramaiah suicide
Jayshree Ramaiah Suicide: जयश्री रामैय्या बिग बॉस से सुर्खियों में आई थी
बंगलुरु/नवप्रदेश। Jayashree Ramaiah Suicide : सुशांत सिंह राजपूत ने जिस तरह आत्महत्या की उसी तरीके से अब एक अभिनेत्री ने भी आत्महत्या की है। सुशांत की तरह अभिनेत्री जयश्री रामैय्या ने भी पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है।
जयश्री रामैय्या (Jayashree Ramaiah suicide) बिग बॉस से सुर्खियों में आई थी। जयश्री ने पिछले वर्ष जून महीने में की सोशल मीडिया पर यह जाहिर कर दिया था कि वह आत्महत्या करने वाली है। जिसके बाद कई लोगों ने उनसे संपर्क किया था। एक कन्नड़ सुपर स्टार ने उन्हें काम दिलाने का आश्वासन भी दिया था।
जयश्री का मानसिक उपचार भी किया रहा था, लेकिन वे नैराश्य से बाहर नहीं आ सकी। 20 जून 2020 को उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी, जिसके बाद बंगलुरु के संध्या किराना आश्रम में उनका इलाज चल रहा था।
लेकिन सोमवार को न तो वह किसीका फोन उठा रही थी न ही मेसेज का जवाब दे रही थी। रिश्तेदारों ने आश्रम के लोगों से संपर्क किया। आश्रम के लोगों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो व फंके से लटक चुकी थी।