Jaya's rude Behavior : जया बच्चन ने पापाराजी को खदेड़ा, लोगों ने कहा- बुढ्ढी सठिया गई...देखें वीडियो

Jaya’s rude Behavior : जया बच्चन ने पापाराजी को खदेड़ा, लोगों ने कहा- बुढ्ढी सठिया गई…देखें वीडियो

Diwali 2022: Jaya Bachchan chases away the paparazzi, people said - the old lady has become cranky ... watch video

Jaya's rude Behavior

मुंबई/नवप्रदेश। Jaya’s rude Behavior : अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों ही मीडिया के साथ काफी फ्रेंडली रहते हैं। बाप-बेटे दोनों ही अपने डाउन टू अर्थ नेचर और हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।

वहीं जया बच्चन इन दिनों अपने बर्ताव को लेकर खूब ट्रोल हो रही हैं। पिछले दिनों उनके कुछ वीडियो सामने आए जिनमें वह पापाराजी से एरोगैंटली बात करती दिखाई पड़ीं। अब एक ताजा वीडियो (Jaya’s rude Behavior) में वह घर के बाहर आकर पैप्स को भगाती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- Diwali 2022 : दिवाली की सुबह करें ये ज्योतिषीय उपाय, मुख्य द्वार पर न रखें चप्पल…नहीं होंगे कंगाल

दिवाली सेलिब्रेशन रिकॉर्ड कर रहे थे पैप्स

जया बच्चन के साथ-साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड ने भी फोटोग्राफर्स के साथ धक्का-मुक्की की और उन पर चिल्लाते हुए उनसे जाने को कहा। पापाराजी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल पैप्स अमिताभ बच्चन के घर में दिवाली सेलिब्रेशन का वीडियो रिकॉर्ड करना चाह रहे थे।

सिक्योरिटी गार्ड करने लगा धक्का-मुक्की

सिक्योरिटी गार्ड अपनी ड्यूटी निभाते हुए पैप्स को घर के भीतर की तस्वीरें लेने से रोक रहा था जिसके बाद उनके और पापाराजी के बीच धक्का मुक्की हो गई। पैप्स ने मीडिया को यह चेतावनी दी कि वह उन्हें धक्का ना दे लेकिन फिर जैसे ही अमिताभ बच्चन की गाड़ी बंगले पर पहुंची तो गार्ड एग्रेसिव हो गया और धक्कामुक्की करके पैप्स की भीड़ को पीछे धकेलने लगा।

इसके कुछ ही देर बाद जया बच्चन (Jaya’s rude Behavior) घर से बाहर निकल आईं और उन्होंने हमेशा की तरह डांट कर पापाराजी को खदेड़ना शुरू कर दिया। बता दें कि जया बच्चन को पैप्स कल्चर जरा भी पसंद नहीं है। जया बच्चन जलसा से बाहर आकर फोटोग्राफर्स पर बरस पड़ीं और पैप्स को घुसपैठिया कहती नजर आईं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *