Jaya Bachchan Angry : जया बच्चन हुई सभापति जगदीप धनखड़ पर आग-बबूला, राज्यसभा में उंगली दिखाते हुए जताया गुस्सा, देखें वीडियो...

Jaya Bachchan Angry : जया बच्चन हुई सभापति जगदीप धनखड़ पर आग-बबूला, राज्यसभा में उंगली दिखाते हुए जताया गुस्सा, देखें वीडियो…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया यूजर्स समाजवादी पार्टी की नेता को उनके बर्ताव और गुस्से को लेकर ट्रोल कर रहे हैं। मिसेज बच्चन की यह निंदा राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ को उंगली दिखाने को लेकर हो रही (Jaya Bachchan Angry) है।

सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल एक वीडियो में समाजवादी पार्टी की सांसद को सभापति की ओर उंगली उठाते देखा जा रहा है। साथ ही जया बच्चन काफी गुस्से में भी नजर आ रही हैं। सदन में असंसदीय अचारण को लेकर ही सपा सांसद की यूजर्स आलोचना कर रहे (Jaya Bachchan Angry) हैं।

वायरल वीडियो को इसी बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान का बताया जा रहा है। दरअसल, सदन में हंगामा करने और कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करने के आरोप में कांग्रेस सांसद रजनी पटेल को मौजूदा सत्र के शेष बचे दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया (Jaya Bachchan Angry) था।

इसी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने विरोध जताया और कांग्रेस सांसद का समर्थन किया। सपा सांसद का कहना था कि रजनी को बोलने का मौका नहीं दिया गया। इसी दौरान हंगामे के बीच महिला सांसद ने ये कारनामा कर दिया। जया बच्चन की ट्विटर यूजर्स समेत सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के नेता जमकर आलोचना कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ की बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने लिखा है कि जया बच्चन जी रंगमंच और लोकतंत्र के सर्वोच्च मंच का अंतर रखिए युवा पीढ़ी आपका अनुसरण करती है।

बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता अयज सहरावत ने लिखा है कि ”राज्यसभा सांसद जया बच्चन का व्यवहार शर्मनाक है।”

राजस्थान बीजेपी के नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने लिखा, ”अहंकार में चूर जया बच्चन राज्यसभा में उप-राष्ट्रपति को उंगुली दिखा रही हैं…लोकतंत्र के मंदिर में ऐसे लोग कैसे आ जाते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *