Jashpur Road Accident : कार और ट्रेलर की सीधी टक्कर में पांच युवकों की दर्दनाक मौत, घर लौटते समय हुआ हादसा

Jashpur Road Accident

Jashpur Road Accident

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर (Jashpur Road Accident) से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भयावह हादसा रविवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और आसपास के ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसे में मारे गए सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। ये सभी शनिवार की रात पास के इलाके में आयोजित मेले से लौट रहे थे। रास्ते में अचानक सामने से आ रहे ट्रेलर (Jashpur Road Accident) से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन देर रात तक अपने बच्चों को खोज रहे थे, लेकिन सुबह तक यह दर्दनाक खबर पूरे गांव में फैल गई।

यह भीषण दुर्घटना जशपुरनगर दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली गांव के पास, कटनी-गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। थाना प्रभारी के.के. साहू ने बताया कि मृतक सभी दुलदुला थाना क्षेत्र के खटंगा गांव के निवासी थे।

मृतकों की पहचान राधेश्याम यादव पिता रामप्रसाद यादव (26), उदय कुमार चौहान पिता कृष्ण चौहान (18), सागर तिर्की पिता रफेल तिर्की (22), अंकित तिग्गा पिता दिलीप तिग्गा (17) और दीपक प्रधान पिता अमर प्रधान (19) के रूप में हुई है। सभी कुनकुरी थाना क्षेत्र के खटंगा गांव के रहने वाले थे।

परिजनों ने बताया कि ये सभी आस्ता थाना क्षेत्र के घाघरा में आयोजित मेला देखकर देर रात घर लौट रहे थे। मृतक राधेश्याम यादव के बड़े भाई महेश्वर यादव ने बताया कि रात देर तक सभी दोस्त साथ थे और लौटते वक्त यह हादसा हुआ। दीपक प्रधान परिवार का इकलौता सहारा था, जिसके निधन से पूरा घर टूट गया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

You may have missed