Jashpur Parivartan Yatra : नड्डा को याद आए जूदेव, कहा- स्वर्गीय जूदेव की आत्मा भी चाहती है बीजेपी जीते
रामकुमार टोप्पो 100 गाड़ियों के काफिले और 1100 समर्थकों के साथ किया भाजपा प्रवेश
जशपुर/रायपुर/नवप्रदेश। Jashpur Parivartan Yatra : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का जशपुर पुलिस लाईन हैलीपेड में हुआ स्वागत। जशपुर पहुंचकर जे पी नड्डा बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ किये।
उनकी अगुआनी बीजेपी नेताओं ने पारंपरिक स्वागत कर किया। सभी भाजपा नेताओं ने स्वर्गीय दिलीप सिंह जुदेव की प्रतिमा में पुष्पांजलि भी अर्पित किये। सभा स्थल में लोगों का हुजूम था। वहीँ बीजेपी प्रवेश करने वालों का भी तांता लगा हुआ था।
जे पी नड्डा ने कहा जूदेव जी की पवित्र आत्मा जहां भी होगी एक ही इच्छा होगी, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार जरूर बने। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा धर्मलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार का कारगुजारियों को याद दिलाते हुए कहा कि अब समय को उंगली में गिनने का क्षण आ गया है नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, शराब बंदी का वादा क्या वोट और घोषणा पत्र तक ही था।
उन्होंने करप्शन और कमीशन की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभा में मोदी सरकार की योजनाओं को याद दिलाते हुए कोरोना काल में वैक्सीन,सहित आवास योजना व नल जल उज्जवला योजना के लाभ से कोई वंचित ना रहे क्षेत्र एवं प्रदेश के लोग इसके लिए भूपेश सरकार को उखाड़ फेंकने का दमदार संकल्प एवं जोश दिलाया।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, दिग्गज आदिवासी नेता विष्णु देव साय ने कहा कांग्रेस की सरकार 36 में से एक भी वादा पूरा नहीं किया ठगरा भूपेश सरकार का संरक्षण धर्मान्तरण को है।
सीतापुर विधानसभा मे समाज सेवा कर रहे रामकुमार टोप्पो ने आज भाजपा में शामिल होने से पहले शक्ति प्रदर्शन किया। रामकुमार टोप्पो पूर्व सैनिक हैं और राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित हैं। 100 गाड़ियों का काफिला लेकर जशपुर पहुंचे। उन्होंने 1100 समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश किया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुलाक़ात भी किये।
जशपुर। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा पहुँचे जशपुर। जशपुर पुलिस लाईन हैलीपेड में भाजपा नेताओं ने किया स्वागत, फिर जे पी नड्डा बालाजी मंदिर के लिए हुए रवाना, बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना किये। @BJP4India @JPNadda @ArunSao3 @nalneshthokne @AmitChimnani pic.twitter.com/mENZEvhWbD
— Nav Pradesh (@Navpradesh) September 15, 2023