Jashpur Cop Suspended : कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी निलंबित, छात्रा से दुष्कर्म मामले में एफआईआर में देरी पर कार्रवाई

Jashpur Cop Suspended

Jashpur Cop Suspended

कक्षा दसवीं की छात्रा से दुष्कर्म के गंभीर मामले में एफआईआर दर्ज (Jashpur Cop Suspended) करने में लापरवाही बरतने पर कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी को एसएसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

एसएसपी ने बताया कि छात्रा के स्वजनों द्वारा समय पर सूचना दिए जाने के बावजूद आरोपित शिक्षक गिरधारी यादव के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने में अनावश्यक देरी की गई, जो गंभीर चूक है। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई।

मामले की जांच एसडीओपी चंद्रशेखर परमा को सौंपी गई है, जो सात दिनों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई (Jashpur Cop Suspended) तय होगी।

यह है पूरा मामला

एक सरकारी स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई कि वर्ष 2024 से वह शिक्षक गिरधारी राम यादव के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान आरोपी घर के काम भी करवाता था और कई बार उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म करता रहा।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 15 नवंबर को आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 75, 65(2)(M), 65(1) व पोक्सो एक्ट की धारा 6, 8 के तहत मामला (Jashpur Cop Suspended) दर्ज किया।

मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

कांग्रेस का सरकार पर निशाना

घटना को लेकर कांग्रेस ने भी सरकार को घेरा है। कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एफआईआर में हुई देरी को सरकार की संवेदनहीनता बताया है।

एसएसपी का आधिकारिक बयान

“नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी प्रथम दृष्टया गंभीर लापरवाही है। इसी आधार पर कोतवाली प्रभारी आशीष तिवारी को निलंबित किया गया है। एसडीओपी को जांच का आदेश दिया गया है।”

– शशि मोहन सिंह, एसएसपी जशपुर

You may have missed