Japan South Korea Visit : जापान और दक्षिण कोरिया के सफल विदेश दौरे से वापस लौटे मुख्यमंत्री…एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत…

Japan South Korea Visit
Japan South Korea Visit : अपनी आठ दिन की विदेश यात्रा (Japan South Korea Visit) पूरी कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर लौट आए। उनके स्वागत में एयरपोर्ट का माहौल भव्य और उल्लासमय रहा। पारंपरिक कर्मा और पंथी नृत्यों की प्रस्तुति से पूरा परिसर लगभग एक घंटे तक गूंजता रहा। बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा और गजमाला से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। निकास द्वार से मीडिया गैलरी तक महज 100 मीटर की दूरी तय करने में उन्हें 15 मिनट लग गए। मुख्यमंत्री ने स्वागत से उत्साहित होकर जनता को संबोधित किया और विदेश यात्रा की उपलब्धियों को साझा किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया में बड़ा भारतीय समुदाय निवास करता है, जिनसे मुलाकात कर उन्हें आत्मीय अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग भी विदेशों में व्यापारिक कार्यों में संलग्न हैं और भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।
विदेश निवेश की नई राहें
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी यात्रा (Japan South Korea Visit) बेहद सफल रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच 6 लाख करोड़ रुपये के निवेश का रोडमैप तैयार हुआ है, जिसका बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ को भी मिलेगा। एआई, सेमीकंडक्टर, टेक्सटाइल और रक्षा जैसे क्षेत्रों में निवेश से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा।
निवेश प्रस्ताव और औद्योगिक अवसर
मुख्यमंत्री ने बताया कि जापान और कोरिया के साथ हुई बैठकों में छत्तीसगढ़ में निवेश की सहमति बनी है। इस दौरे (Japan South Korea Visit) के दौरान कई कंपनियों से निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे औद्योगिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में देश का पहला डाटा सेंटर पार्क और मजबूत अधोसंरचना मौजूद है, जिससे एआई और सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में तेजी से प्रगति होगी।
ओसाका वर्ल्ड एक्सपो और कोरिया यात्रा
मुख्यमंत्री ने बताया कि ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का पवेलियन आकर्षण का केंद्र रहा, जहां हर दिन 30 हजार से अधिक लोग पहुंचे। उन्होंने गर्व से कहा कि छत्तीसगढ़ की पूरी जानकारी जापानी भाषा में दी गई, जिससे निवेशकों से संवाद आसान हुआ। दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल पहली बार वहां पहुंचा। इस दौरान आईसीसीके के साथ एमओयू हुआ, जिसके तहत स्किल मैनपावर उपलब्ध कराने में सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि यह यात्रा छत्तीसगढ़ को केवल राष्ट्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक निवेश केंद्र बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।