Corona: संकट में जो लगातार दे रहे अत्याश्यक सेवा, छग में उनका ऐसे हुआ सम्मान

Corona: संकट में जो लगातार दे रहे अत्याश्यक सेवा, छग में उनका ऐसे हुआ सम्मान

janta curfew chhattigarh, people beat thali and applaud,

janta curfew chhattigarh, people beat thali and applaud,

रायपुर/नवप्रदेश। जनता कर्फ्यू (janta curfew chhattigarh) का पालन व अत्यावश्यक सेवाओं में लगे लोगों के सम्मान की अपील का रायपुर में खासा असर देखने को मिला है।

रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के अनेक शहरों में जगह-जगह लोगों ने डॉक्टर्स, अन्य हॉस्पिटल स्टाफ समेत अन्य अत्यावश्यक सेवाओं में लगे लोगों तथा पेशेवरों के सम्मान में लोगों ने खूब ताली व थालियां (beat thali and applaud) बजाईं।

कहीं लोगों को घर के बाहर गेट पर तो कहीं टेरिस पर ही थाली-ताली बजाकर अत्यावश्यक सेवाओं में लगे लोगों का सम्मान करते देखा गया। इस दौरान शंखनाद भी किया गया।

क्या बच्चे, क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी ने ताली-थाली (beat thali and applaud) बजाकर लगातार ड्यूटी कर रहे लोगों को प्रोत्साहित किया। चित्र में जो मेडिकल स्टाफ दिख रहा है वो एम्स रायपुर का है, जहां छत्तीसगढ़ के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच किए जा रहे हैं। बता दें कि एम्स में ही एक कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज भी चल रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *