Janjgir Patwari Caught Breaking : जांजगीर में एसीबी का बड़ा एक्शन…20 हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार…

Janjgir Patwari Caught Breaking
जांजगीर में जमीन बटांकन के नाम पर पटवारी ने मांगी थी 20 हजार रुपये की रिश्वत। एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा।
जांजगीर-चांपा, 17 जुलाई। Janjgir Patwari Caught : जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को ग्राम हल्का नंबर 19 धाराशिव पुटपुरा में पदस्थ पटवारी बालमुकुंद राठौर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण सतेन्द्र कुमार राठौर ने जमीन बटांकन और दुरुस्ती के नाम पर पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की (Janjgir Patwari Caught)थी। सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने जाल बिछाया और पटवारी को रंगे हाथ पकड़ (Janjgir Patwari Caught)लिया। पकड़े गए पटवारी पर कानूनी कार्रवाई जारी है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है।