Janjgir District : कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में जमकर हुई फायरिंग…दूल्हा ने भी साधा निशाना…अब होगी कार्रवाई…जानें पूरा मामला |

Janjgir District : कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में जमकर हुई फायरिंग…दूल्हा ने भी साधा निशाना…अब होगी कार्रवाई…जानें पूरा मामला

Janjgir District: Fierce firing took place at the wedding of Congress leader's son... The groom also targeted... Now action will be taken... Know the whole matter

Janjgir District

जांजगीर/नवप्रदेश। Janjgir District : जिले में कांग्रेस नेता के बेटे की शादी हुई तो वहां दूल्हा-दुल्हन से लेकर रिश्तेदारों तक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। सब ने एक-एक कर आसमान में गोलियां चलाईं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग बोलने लगे, वाह-वाह बहूत खूब। अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है।

कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी हैं। 10 फरवरी को उनके बेटे शांतनु प्रताप सिंह की शादी जांजगीर शहर में सौंदर्या सिंह के साथ हुई। इसके बाद 12 फरवरी को उनके गृह ग्राम रसौटा में आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया था।

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह भी हुए इस समारोह में शामिल

समारोह में बड़ी संख्या में बीजेपी और कांग्रेस नेता शामिल हुए थे। अकलतरा विधायक सौरभ सिंह भी समारोह में शामिल हुए थे। यह वीडियो आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम का बताया जा रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि लड़के की मां शुभा सिंह ने भी फायरिंग की, तब भी लोगों ने खूब वाह-वाह किया। उनके अलावा एक-एक कर कई रिश्तेदारों ने भी आसमान में जमकर फायरिंग की है। इस बीच सोशल मीडिया में किसी ने पूरे समारोह का वीडियो पोस्ट कर दिया है। जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।

SP ने कहा-कार्रवाई होगी

इस मामले में SP विजय अग्रवाल (Janjgir District) ने कहा है कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है। इस तरह से समारोह में फायरिंग करना जुर्म है। जितने लोगों ने फायरिंग की, सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *