12वीं परीक्षा में टॉप 10 के पांचवें रैंक में अभिषेक
नवप्रदेश संवाददाता
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा शुक्रवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणाम जानने छात्र-छात्राओं में उत्सुकता नजर आई। माध्यममिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवीं की परीक्षा में टॉप 10 के पांचवां रैंक में अभिषेक डड़सेना ने 95.20 अंक के साथ उत्तीर्ण हुआ है। उसका कहना है कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है। रिजल्ट देखने के बाद उसके परिवार में खुशियां बिखर गई।
बम्हनीडीह ब्लाक के स्वामी विवेकानंद हायरसेकेंडरी स्कूल करनौद के छात्र अभिषेक का कहना है कि वह नियमित 6 घंटे पढ़ाई करता था। यही वजह है कि वह टॉप टेन में जगह बनाई है। उसका कहना है कि वह नियमित प्राचार्य व क्लास टीचर की नजरों में था। उसे पूरा विश्वास था कि वह टॉप टेन में अवश्य स्थान बनाएगा। शुक्रवार को जब रिजल्ट निकला तो घर में मिठाई लेकर पहुंचने वालों का तांता लगा रहा। अभिषेक डड़सेना के पिता लक्ष्मीनारायण पेसे से शिक्षक हैं, तो वहीं मां भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। दोनों के मार्गदर्शन में वह लगातार पढ़ाई किया।