ट्रैक्टर पलटने से एक मृत, तीन घायल

ट्रैक्टर पलटने से एक मृत, तीन घायल

नवप्रदेश संवाददाता
जांजगीर। खेत की जुताई कर वाहन सड़क पर चढ़ाते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। यहां ट्रैक्टर में दबने से ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर में सवार अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उनकी मदद से घायलों को सीएचसी पामगढ़ पहुंचाया गया, यहां एक युवक की गंभीर हालत देख उसे सिम्स रिफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के रसौटा निवासी दिलीप यादव पिता रामगोपाल यादव आज सुबह गांव के किसान साकेत के मेकरी खार स्थित खेत में जुताई करने अपना ट्रैक्टर लेकर दोस्त सुरेश व मिथलेश के साथ उसके खेत पहुंचा। यहां दोपहर लगभग ढाई बजे खेत में जुताई कर दिलीप व अन्य युवक वापस लौट रहे थे। वापस लौटते समय मेकरीखार से सड़क पर ट्रैक्टर चढ़ाने के दौरान वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना से ट्रैक्टर चालक दिलीप यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार साकेत, सुरेश व मिथलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पामगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार लहरे स्टाप? के साथ पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया। साथ ही ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में दबे युवक के शव को बाहर निकाला गया। यहां सीएचसी में साकेत की गंभीर हालत देख डॉक्टर ने उसे सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया। जबकि सुरेश व मिथलेश का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। बहरहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *