जाह्नवी कपूर के छोटे जिम शॉर्ट्स से परेशान हैं कटरीना कैफ

जाह्नवी कपूर अपने जिम लुक से काफी सुर्खियों बटोरती हैं, लेकिन बीटाउन की फैशनिस्टा कटरीना कैफ उनके लुक को लेकर थोड़े टेंशन में हैं। उन्होंने इस बात का जिक्र हाल ही में एक टीवी चैट शो के दौरान किया।

दरअसल, कटरीना कैफ हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो का हिस्सा बनी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान नेहा ने उनसे सवाल किया था कि उन्हें किसका जिम लुक ओवर द टॉप लगता है।

इस पर कटरीना ने जवाब देते हुए जाह्नवी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें जाह्नवी का लुक ओवर द टॉप नहीं लगता है लेकिन उन्हें ऐक्ट्रेस के बहुत ज्यादा छोटे शॉर्ट्स को लेकर चिंता है।

कटरीना ने कहा कि वह जिस जिम में जाती हैं, वहां जाह्नवी भी अक्सर आती हैं। वह जब उनके शॉर्ट्स देखती हैं तो उन्हें पता नहीं क्यों टेंशन होने लगता है। उन्होंने कहा कि उन्हें जाह्नवी की चिंता होती है।

वैसे बता दें कि जाह्नवी कपूर के स्टेप ब्रदर अर्जुन कपूर को कटरीना अपना भाई मानती हैं। इस बात का जिक्र वह अक्सर करती मिल जाती हैं। यहां तक कि नेहा धूपिया के शो में भी उन्होंने अर्जुन को अपना राखी ब्रदर कहा था।

You may have missed