Jandhan Account है आपका तो आधार से करें लिंक वरना 1.30 लाख रुपए का होगा नुकसान
Jandhan Account वालों के लिए यह काम करना बेहद जरूरी
नई दिल्ली/ए.। यदि आपने बैंक में जनधन खाता (jandhan account) खुलवा रखा है और उसे आधार से लिंक नहीं किया है तो आपको 1.30 लाख रुपए का नुकसान हो सकता है। सरकार की ओर से शुरू की गई जनधन योजना में अनेक प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। जनधन खाते (jandhan account) जीरो बैलेंस के बैंक खाते होते हैं। इसके अलावा इन पर ओवरड्राफ्ट व रुपे कार्ड समेत कई सुविधाएं मिलती हैं।
जनधन खाता आधार से लिंक न होने पर ऐसे होगा नुकसान
इन खाताधारको को रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसमें एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा होता है। लेकिन ये खाता आधार से लिंक न होने पर खाताधारक को लाभ नहीं मिल सकता। इसलिए आधार कार्ड का जनधन खाते से लिंक होना जरूरी है। इस तरह एक लाख रुपए का नुकसान होगा। इसके अलावा खाते पर 30 हजार रुपए का मिलने वाला एक्सिडेंटल डेथ इंश्योरेंस कवर भी नहीं मिलेगा।
ऐसे करें आधार से लिंक
बैंक में जाकर आधार कार्ड को खाते से लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड की एक कॉपी, पासबुक लेकर जाना होगा। अनेक बैंक अब मैसेज के जरिए भी आधार लिंक करने की सुविधा दे रहे हैं। लेकिन ऐसा करते समय सावधानी बेहद जरूरी है।