वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे भाजपा में शामिल
नई दिल्ली/नवप्रदेश। जनार्दन (janardan dwivedi son join bjp) द्विवेदी के बेटे समीर द्विवेदी (samir dwivedi) भाजप में शामिल हो गए। दिल्ली विधानसभा के लिए राजनीतिक दलों द्वारा जारी प्रचार के बीच द्विवेदी के बेटे अपने फैसले से कांग्रेसियों को चौंका दिया। बता दें कि द्विवेदी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं।
हालांकि इसको जनार्दन द्विवेदी (janardan dwivdi son join bjp) ने कहा कि इसको लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। अगर वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो यह उनका निजी फैसला है।
इससे पहले पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था। महाबल के पुत्र विनय मिश्रा जनवरी महीने में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। विनय मिश्रा ने वर्ष 201& में कांग्रेस के टिकट पर पालम विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें जीत नसीब नहीं हो सकी थी।