जनधन योजना का एक दशक पूरा; 53.13 करोड़ लोगों को फायदा हुआ, कितने लाख करोड़ जमा हुए ?
-53.13 करोड़ खातों में से 29.56 करोड़ खाते महिलाओं के
नई दिल्ली। Jan Dhan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजनाओं में से एक जन धन योजना को आज 10 साल पूरे हो गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इस योजना के बारे में अहम जानकारी दी। वित्तमंत्री ने कहा कि 10 साल पहले 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना पूरी तरह सफल रही है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, वर्तमान में देश में 53.13 करोड़ लोगों ने जन धन खाते खोले हैं, जिसमें लगभग 2.3 लाख करोड़ रुपये हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना की 10वीं वर्षगांठ
प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की 10वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना से सरकार को कोविड महामारी के दौरान काफी मदद मिली है। इससे महिलाओं को भी काफी फायदा हुआ। इन खातों में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके बावजूद केवल 8.4 प्रतिशत खातों में शून्य बैलेंस है। इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा गांव और शहर में रहने वाले आम लोगों को हुआ। इस क्षेत्र में लगभग 66.6 प्रतिशत जनधन खाते खोले जा चुके हैं।
53.13 करोड़ खाते खुले
वित्त मंत्री ने आगे कहा 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) के तहत अब तक 53.13 करोड़ लोगों ने करीब 2.3 लाख करोड़ रुपये की राशि से खाते खोले हैं। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से लगभग 80 प्रतिशत खाते सक्रिय हैं। अगस्त 2024 तक ऐसे खातों का औसत बैलेंस मार्च 2015 के महज 1,065 रुपये से बढ़कर 4,352 रुपये हो जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस वित्तीय वर्ष में 3 करोड़ और जनधन खाते खोले जाएंगे।
महिलाओं के 29.56 करोड़ खाते
14 अगस्त 2024 तक खोले गए 53.13 करोड़ खातों में से 55.6 फीसदी (29.56 करोड़) खाते महिलाओं के हैं। देश के लगभग 99.95 प्रतिशत गांवों में 5 किमी के दायरे में बैंक शाखाओं, एटीएम, बैंकिंग संवाददाताओं और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सहित कुछ टचप्वाइंट के माध्यम से बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में 1.73 अरब से अधिक चालू खाते हैं, जिनमें से 53 करोड़ से अधिक जनधन खाते हैं।
विभिन्न योजनाओं के माध्यम से करोड़ों लोगों को राहत
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Jan Dhan Yojana) के तहत 20 करोड़ लोगों को 436 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा दिया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत लगभग 45 करोड़ लोगों को 20 रुपये के प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा दिया गया है। अटल पेंशन योजना में 6.8 करोड़ लोग हिस्सा ले रहे हैं। स्टैंड अप इंडिया योजना के तहत 53,609 करोड़ रुपये के 236,000 ऋण स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 65 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को 12,630 करोड़ रुपये का लोन मिला है।