BIG BREAKING : केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब देश के हर ब्लॉक में…

BIG BREAKING : केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब देश के हर ब्लॉक में…

jan aushadhi kendra, jan aushadhi kendra in every block of country,

jan aushadhi kendra, jan aushadhi kendra in every block of country,

Jan Aushadhi kendra: रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने राज्यसभा में बताया

नई दिल्ली/ए.। Jan Aushadhi Kendra : सरकार देश में ब्लॉक स्तर पर जन औषधि केन्द्र स्थापित करने का प्रयास कर रही है ताकि लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध हो सके। रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख लाल मांडविया ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब तक देश के 734 जिलों में 7326 जन औषधि केन्द्र खोले गये हैं।

जहां 700 गुणवत्तापूर्ण दवाएंं और 144 उपकरण बाजार से काफी कम कीमत पर मिलते हैं । उन्होंने कहा कि गरीबों को ध्यान में रखकर यह योजना बनायी गयी है और रोजाना लगभग 25 लाख लोग इसका लाभ उठा रहे हैं । सरकार ब्लॉक स्तर पर ऐसे केन्द्र (Jan Aushadhi Kendra) खोलने के प्रयास में जुटी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को लोगों को जेनेरिक दवाएं लिखने की सलाह दी गयी है और यह शुरू भी हो गया है। सभी केन्द्रों पर अधिक से अधिक दवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *